Different Job
डाउनलाईन डायरेक्टर बन गया अब क्या करें?
जनरेशन प्लान में आपको आपकी टीम बहुत आगे ले जाती है। लेकिन कभी हम एक ही रेंक पर आ जाते हैं तो कमीशन नहीं मिलता और हमें लगता है अब मेरा क्या होगा। लेकिन दोस्तो जब भी आपका डाउनलाईन आपके बराबर आ जाये आप उसका गर्मजोशी से स्वागत करें। उसने आप के लिए नया बिजनिस डवलप करने का फण्ड बना दिया है।
कैसे?
मान लो आप डायरेक्टर रेंक पर हैं और आपका डाउनलाईन भी डायरेक्टर रेंक पर आ जाता है तो आपका कमीशन उस लेग से जरूर जीरो हो गया परन्तु आपको अपनी नई लेग को शुरू करने में बेहद आसानी होगी और यहां से आपको डायरेक्ट 24 प्रतिशत कमीशन मिलने लगेगा। यानी आपको 699 बी वी तक अपनी नई लेग पर पूरा 24 प्रतिशत तक कमीशन मिलेगा। 700 से 2500 बी वी तक लेग का बिजनिस है तो आपको 20 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। यानी आपको अपनी टीम को डेवलप करने के लिए फण्ड की व्यवस्था हो गई। मान लो 2500 बी वी का बिजनिस हुआ आपकी नई लेग में तो आपको यहां से पूरा 20 प्रतिशत यानी 500 रूपये का कमीशन आयेगा। आपकी ऐसे ही धीरे-धीरे 3 लेग डायरेक्टर पर आ जाती हैं तो आप सैफायर बन जायेंगे यानी 27 प्रतिशत के हकदार। उस दिन आपको तीनों लेग से कमीशन भी आयेगा। रॉयल्टी भी मिलेगी और आप यहां से ट्रेवल फण्ड की भी शुरूआत कर सकते हैं। यानी कुल 33 प्रतिशत कमीशन के हकदार।
Leave a Message